बीकानेर-नापासर सड़क पर रविवार देर रात सड़क हाद से में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां आवारा पशु सामने आने से कार सड़क पर असंतुल ित होकर पेड़ और दीवार से जा टकराई। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो ग या और इसमें सवार नाबालिग समेत 2 जनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को काफी देर बाद मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
नापासर थानाधिकारी जसवीर ने बताया- रविवार देर रात नापासर रोड पर रूपनाथ मंदिर के पास सड़क पर आवारा पशु बैठे थे। इसी दौरान वहां से निकली कार चपेट में आ गई। बीकानेर रोड पर स्थित रूपनाथ जी मंदिर के आस पास इन आवारा पशु से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पशु करीब तीस फीट दूर जा गिरा और कार एक पेड़ से टकराने के बाद दीवार पर जा गिरी।
इस समय कार में चार युवक सवार थे। इनमें से दो की मौत हो गई। (18) पुत्र रामदयाल जाट और शिव (17) पुत्र रामनिवास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दो अन्य घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रो मा सेंटर पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। 4 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया गया। पुलिस अब ट्रोमा सेंटर में है, जहां दो का इलाज रहा है। दो मृतकों का शव मॉर्च्यूरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम होगा।
