DNR NEWS:- बीकानेर के हर्षोलाव तालाब पर ने सोमवार की रात एक युवक ने छलांग लगा दी। जब डूबने लगा तो चिल्लाया,मंदिर में आए भक्तों ने आवाज सुनी और दौड़कर एक ट्यूब लाकर युवक को बाहर निकाला। अगर थोड़ी भी देर होती तो इस युवक की जान जा सकती थी। मंदिर में खड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि
सोमवार रात करीब ग्यारह बजे निज मंदिर के बाहर तालाब के पास जोर से बचाओ-बचाओ’ की आवाज आई। देखा तो एक युवक तालाब पर बने स्टैंड से नीचे कूद गया था । कूदने पर गंठे की आवाज आई। देर रात कोई कैसे तैरने उतर सकता है? ये सोचकर लोगों ने तालाब की तरफ झांका तो वहां एक युवक खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मार रहा था। इस पर आसपास के लोग तुरंत मंदिर के अंदर पहुंचे और वहां से ट्यूब लेकर आए। इस ट्यूब को तालाब में फैंककर युवक को बाहर निकाला गया। युवक का नाम कमल है और उसका घर उसी एरिया में बताया जा रहा है।
