शहर में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद दुपहिया वाहनों की चोरियों पर लगाम लगती नहीं दिख रही है। हालात ये है कि सुरक्षित माने जाने वाले परकोटे में भी इस तरह की घटनाओं की सूचनाएं मिलने लगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौथाणी ओझा चौक निवासी सांवरलाल पुत्र विष्णुदत्त ओझा ने नयाशहर थाना में लिखित परिवाद दिया है कि उनका पुत्र शनिवार की शाम अपने मोटरसाईक लेकर गेट के बाहर बाहेती भवन के निकट ट्यूशन पढने गया था। जब वह ट्यूशन पढ़ कर लौटा तो उसकी बाईक गायब थी। आसपास पता करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली।
नत्थुसर गेट भीड़भाड़ वाला इलाका है ऐसे में दिन दोरी हो जाना आगामी समय में बड़ी चिंता का विषय हो सकता है।
