।
बीकानेर,द्वारिकाधीश सेवा समिति का सम्मान समारोह व स्नेह भोज का कार्यक्रम हुआ धूम-धाम से सम्पन। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संत विलास नाथ जी,संत श्याम सुंदर जी एवं उप महापौर राजेन्द्र जी पंवार शामिल हुए,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दान दाताओ ने बड़े उत्साह से तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया,साथ मे समिति से जुड़े सेवादारो ने भी इस कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया,
ज्ञात रहे द्वारकाधीश सेवा-समिति द्वारा पिछले 17 सालों से लगातार पैदल यात्रियों के लिए भोजन,चाय,नाश्ता, मेडिकल,आदि की सेवा नोखड़ा गांव से 3 किमी आगे लगाई जाती है। ये सेवा 5 दिन तक अनवरत जारी रहती है,
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ये सेवा 2 सितम्बर से लगाई जाएगी।
