बीकानेर। शहर में राहगीरों से मोबाइल छीनने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर ले गए। इस संबंध में पीडित ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार चौतीना कुआं के पीछे रहने वाले 60 वर्षीय विजय कुमार ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 17 अगस्त को पब्लिक पार्क में अज्ञात बाइक सवार बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। बदमाशों का पीछा किया लेकिन वो बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
