DNR News,बीकानेर। बीकानेर के सुजानदेसर में बारिश के कारण सीवरेज के अधूरे निर्माण व उसमे बने गड्ढे में पानी जमा होने के कारण गहलोत पाइप फैक्ट्री के पास रहने वाले तुलसीराम पंवार के घर मे नीव में पानी जाने के कारण उनका मकान गिर गया,

गौरतलब है कि इस एरिया में वर्षो से बरसात के दिनों में शहर का गंदा पानी नदी की तरह बहता था, जिस से पूरे मोहल्ले वासी परेशान थे,काफ़ी शिकायतों के बाद प्रशासन की कुम्भकरण की नींद टूटी तो यहां शिविर लाइन बिछा दी गई,लेकिन वही अपनी आदत से लाचार आधा अधूरा कार्य करके जगह जगह गड्ढे बनाकर छोड़ दिये,

जिस से बरसात का फानी इन गड्डों में जमा हो जाता है,ओर लोगो के घरों की नींव में चला जाता है,ओर उनके घरों में दरारें आजाती है।ऐसे ही आज तुलसीराम पंवार का मकान गिर गया,जिस से आस-पास के लोगो मे भी प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है,तुलसीराम पंवार एक मजदूर है,जिस से दोबारा मकान बना पाना बहुत मुश्किल है,वो चाहते है कि प्रशासन उनकी ओर ध्यान दे व उचित मुआवजा देवे।

