मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- हमने बजट में बहुत कुछ दिया है। हम इसी साल 1 लाख भर्ती निकालने वाले हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं। सीएम ने कहा- हम शिक्षकों की भर्ती करेंगे ताकि किसी भी स्कूल-कॉलेज में शिक्षकों की कमी नहीं रहे।
इंदिरा गांधी नहर का पानी ज्यादा से ज्यादा जैसलमेर को मिले, इसके लिए केंद्र सरकार को लिखा है। जैसलमेर में पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले, इसके लिए प्रयास जारी है। साथ ही सभी जगह सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। जैसलमेर के फतेहगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने ये बातें कही।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचकर तनोट माता के दर्शन भी किए और भारत-पाक युद्ध के विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बबलियानवाला सीमा चौकी पहुंचे और बीएसएफ जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। सीएम ने बॉर्डर पर तैनात महिला जवानों से राखी भी बंधवाई।
हमने जो कहा, वो हमारी सरकार ने किया
सीएम ने फतेहगढ़ में आयोजित सभा में बजट में जैसलमेर जिले को लेकर की गई घोषणाओं के बारे में बताया। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों की तारीफ करते हुए कहा- सीमा पर जवान दिन और रात मां भारती की रक्षा करते हैं। 50 से लेकर जीरो डिग्री में भी लगातार ड्यूटी करते हैं। मैं आजादी के दिन पर सभी को बधाई देना चाहता हूं। देश की आजादी में अपने आप को समर्पित किया, उनको नमन करके याद करना चाहता हूं। आजादी की लड़ाई में पश्चिमी क्षेत्र के लोगों का योगदान था, मैं उनको नमन करना चाहता हूं।
सीएम भजनलाल ने कहा- सीमावर्ती इलाके में क्या चाहिए और क्या नहीं, उसका मुझे ध्यान है। सीमावर्ती जिले में बहुत आवश्यकता है। हमारी सरकार को 8 महीने हुए हैं, हमने जो कहा है, वो हमारी सरकार ने किया है। जैसलमेर को लेकर कुछ घोषणाएं की है। ये जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा है। हम और हमारी पार्टी की सरकार किसान, मजदूर, महिला और युवा के लिए काम करती है। बजट को केवल घोषणा कहने पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हम सोचते हैं वो आप सोच भी नहीं सकते।
किसी को सहारे की जरूरत तो उनको लाभ दिलाने का प्रयास करें
उन्होंने कहा- एक पौधा मां के नाम अभियान जो पीएम का सपना है उसको आगे बढ़ाना है। किसी को अगर सरकारी सहायता की आवश्यकता है, सहारे की जरूरत है तो उनको लाभ दिलाने का प्रयास करें। अपने कर्तव्य का पालन करें। सीएम ने सभी को 15 अगस्त की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधा भी लगाया।
