छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर बीकानेर के डूंगर कॉलेज में सोमवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया लेकिन पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट्स को किनारे कर दिया। बाद में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की गई।
दरअसल, राज्य सरकार ने छात्र संघ चुनाव कराने में रुचि नहीं दिखाई है। ऐसे में स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। एनएसयूआई, एबीवीपी और एसएफआई तीनों ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार को भी छात्रों के एक संगठन ने पहुंचकर विरोध किया। छात्र पहले कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचे, जो नेशनल हाइवे पर ही है। कुछ छात्रों ने रास्ता जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन्हें हटा दिया। बाद में जुलूस के रूप में ये छात्र नारेबाजी करते हुए प्रिंसिपल ऑफिस के आगे पहुंच गए। यहां भी काफी देर तक नारेबाजी की गई। बाद में छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस की उपस्थिति में कॉलेज प्राचार्य राजेंद्र पुरोहित को ज्ञापन सौंपा। छात्रों की मांगों काे राज्य सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन मिलने पर भीड़ वापस लौटी। छात्र संघ चुनाव के लिए राज्य सरकार इनकार कर चुकी है। ऐसे में सभी संगठन विरोध कर रहे हैं। सभी संगठन अपनी तरफ से अलग-अलग विरोध कर चुके हैं।
