नई दिल्ली।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। न्याय और सुरक्षा की मांग पर फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सोमवार को हड़ताल का आह्वान किया है। इसके साथ ही संगठन ने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की धमकी भी दी है।
साथ ही दिल्ली के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में सोमवार से सभी गैर आपात सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। चिकित्सकों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई तथा सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया गया है। उन्होंने तत्काल एवं पारदर्शी जांच के साथ-साथ इस घटना के ‘जिम्मेदार लोगों के लिए कठोर सजा’ सुनिश्चित करने की भी अपील की। शहर के कई सरकारी अस्पतालों ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर सोमवार सुबह से बाह्य रोग विभाग, ऑपरेशन कक्ष और वार्ड ड्यूटी को बंद करने की घोषणा की।
