बीकानेर। शहर में भूखण्डों की बेचवानी कर मार्केट के लिये दुकानों का नक्शा पास कराने की धोखाधड़ी का नया ट्रेंड सामने आया है। धोखाधड़ी के इस नये ट्रेंड को लेकर बीछवाल थाने में बीकानेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्मल कुमार भूरा सहित कुछ लोगों के खिलाफ दो अलग अलग मामले दर्ज हुए है। इनमें समता नगर निवासी चुन्नीलाल उर्फ विजय कुमार राजपुरोहित की ओर से दर्ज कराये गये मामले में निर्मल कुमार भूरा, राजेन्द्र कुमार, गजेन्द्र स्वामी तथा दीप्ति श्रीवास्तव की ओर से दर्ज कराये गये मामले निर्मल भूरा और उतम कुमार भूरा समेत यूआइटी तथा नगर नियोजन कार्यालय के कार्मिकों खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि बीकानेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से समता नगर स्कीम में भूखण्ड संया ए-114 और डी-103 और की बेचवानी जरिये बैयनामा की गई थी। भूखण्ड मालिकों को अभी कुछ दिन पहले ही पता चला कि उनके भूखण्डों पर कंपनी की ओर से मार्केट बनाये जाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर जब उन्होने आरोपी निर्मल भूरा वगैरहा से बातचीत की तो उसने कहा कि मैंने 2009 में यूआईटी से इन भूखण्डों पर शापिंग कापलेस बनाने का नक्शा पास करवा लिया है, जल्द ही यहां दुकानें बनाई जायेगी। इसके बाद परिवादियों ने जब यूआईटी में इसकी पड़ताल करवाई तो उन्हे पता चला कि निर्मल भूरा सहित अन्यों ने 19 सितबर 2009 को उनके भूखण्डों एक रिवाईजड प्लान स्वीकृत करवा लिया है, जिस पर तत्कालीन वरिष्ठ नगर नियोजक बीकानेर क्षेत्र उप नगर नियोजक व तत्कालीन सचिव नगर विकास न्यास के हस्ताक्षर दर्ज है। रिवाईजड प्लान के ले आऊट में दोनों ही परिवादियों के खरीदशुदा मकान दुकानों का नक्शा स्वीकृत करवा लिया गया है। परिवादियों को संदेह है कि निर्मल भूरा ने यूआईटी और नगर नियोजक कार्यालय के कार्मिकों से मिलीभगती कर आवासीय भूखण्डों पर मार्केट बनाने के लिये नक्शा पास करवाया है। फिलहाल बीछवाल थाना पुलिस ने दो अलग- अलग मामले दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
