follow us:

Search
Close this search box.

रेगिस्तान में नदी आई तो नाचने लगे ग्रामीण, पूजा की चुनरी ओढ़ाई, ढोल बजाकर स्वागत किया; पांच साल में दूसरी बार उफान पर लूणी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बाड़मेर। पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में पिछले तीन दिन की बारिश के बाद रेगिस्तान में सूखी पड़ी लूणी नदी में भी पानी आ गया है। बुधवार सुबह अजमेर और जोधपुर से होते हुए ये नदी बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाके में पहुंची तो लोग नाचने लगे।
दरअसल, पांच साल में दूसरी बार लूणी नदी उफान पर आई है। लगातार दूसरे साल जब इस नदी में पानी आया तो लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर और पूजा अर्चना कर स्वागत किया। पिछले साल बिपरजॉय के दौरान भी इस नदी में पानी आया था।
बाड़मेर के समदड़ी से होते हुए इस नदी का बहाव क्षेत्र गुजरात के कच्छ तक है।
बाड़मेर के समदड़ी से होते हुए इस नदी का बहाव क्षेत्र गुजरात के कच्छ तक है।
बुजुर्गों और युवाओं ने डांस किया, महिलाओं ने ओढ़ाई चुनरी
लूणी नदी ने जैसे ही समदड़ी के इलाके में प्रवेश किया सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इसका स्वागत करने के लिए पहुंच गए। महिलाओं ने लोकगीत गाए तो पुरुषों ने जमकर डांस किया। सभी ने मिलकर नदी की पूजा की और चुनरी ओढ़ाई है। ग्रामीणों ने नदी से प्रार्थना भी की। लोगों का कहना है नदी का इस बहाव से आना पूरे क्षेत्र के लिए काफी शुभ है।
नदी के बहाव क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण में भी पानी के बहाव से कमी आ सकेगी। भूमिगत जल का लेवल भी नदी के कारण बढ़ेगा।स्थानीय ग्रामीण गोपाराम ने बताया कि पिछले साल भी पानी आया था, लेकिन ये व्यर्थ जा रही है। यदि इसके स्टोरेज के लिए प्लान बनाए तो ये किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है।
ढोल-थाली के साथ नदी का स्वागत करने पहुंचे ग्रामीणों का मनाना है कि इस बार उन्हें अच्छी फसल मिलेगी।
ढोल-थाली के साथ नदी का स्वागत करने पहुंचे ग्रामीणों का मनाना है कि इस बार उन्हें अच्छी फसल मिलेगी।
9 जिलों में बहती है लूणी नदी राजस्थान की गंगा भी कही जाने वाली लूणी नदी अजमेर के नाग पहाड़ी से निकलती है। राज्य के 9 जिलों से होती हुई ये नदी गुजरात पहुंचकर अरब सागर में मिल जाती है। पिछले पांच दिनों से इसके बहाव क्षेत्र हो रही बारिश के कारण इन दिनों नदी पूरे उफान पर है। बाड़मेर के रेतीली हिस्से से निकल रही इन नदी में बुधवार को जब पानी पहुंचा तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
हालांकि, पिछले साल भी इस नदी में पानी आया था, लेकिन बहाव और पानी की मात्रा कम थी। स्थानीय लोगों ने बताया की राजस्थान में करीब 350 किमी. लंबी इस नदी में और भी कई स्थानीय नदियां मिलती हैं। इन दिनों इन सभी नदियों में बहाव क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। इसलिए लूणी नदी पूरे उफान पर है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

जयपुर में प्रिंटर से नकली नोट छापने वाले दो गिरफ्तार:बल्ब और बेलन का भी इस्तेमाल कर रहे थे, 100 और 500 रुपए के नोट मिले

 जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जयपुर में नकली करेंसी छापने वाले दो लोगों को अरेस्ट किया है। जो प्रिंटर, बल्ब और बेलन की मदद

कोटा में CFCL की फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक,मची अफरा-तफरी, लोग चीखचे-चिल्लाते अस्पताल भागे

कोटा, 15 फ़रवरी। चंबल फर्टिलाइजर कंपनी (CFCL) की फैक्ट्री से लीक हुई जहरीली अमोनिया गैस स्कूली बच्चों के लिए खतरा बन गई। सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल

शिक्षा हाई स्कूल की तानाशाही,छात्र का रोका प्रवेश पत्र डमी स्कूल के रूप में कई कोचिंग सेंटरों के विद्यार्थियों से वसूल रहा है भारी फीस 

बीकानेर,एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीकानेर में कुछ प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं,

8 साल पहले हुई छात्र नेता की हत्या के मामले में आजीवन कारावासःआरोपी पर 85 हजार का जुर्माना भी लगाया

बीकानेर। बीकानेर में करीब आठ साल पहले छात्र संघ चुनाव के दौरान युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने एक