DNR NEWS:- बीकानेर 6 अगस्त:- खाजूवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के सहु मार्केट से सतनाम नाम के युवक की बाइक चोरी हो गई उसने 1अगस्त को थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। बाइक तलाश की जा रही थी इस दौरान सतनाम ने सोशल मीडिया रील देखी जिसमे एक युवक “थारा पैसा थारी गाड़ी”गाने पर बाइक के साथ नाच रहा था। सतपाल को वो बाइक अपनी लगी लेकिन बाइक के नंबर अलग थे । सतपाल ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और रील भी पुलिस को भेजी। उसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रील बनाने वाले युवक खुदाबक्श (अली) को गिरफ्तार किया। उसके पास से बाइक भी बरामद की और चैसिस नंबर मिलान किया तो बाइक सतपाल की होनी पाई। उसने खाजूवाला से चोरी की और बीकानेर आकर नंबर बदल दिये। फिर जूनागढ़ के आगे रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी और वो वायरल हो गई।
पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
