इस सावन मास के पावन पावन पर्व पर बीकानेर के राष्ट्रीय फुले सेना के अध्य्क्ष राकेश साँखला की ओर से उनकी मण्डली ने बड़े ही हर्सोल्लास के साथ कोलायत के कपिल सरोवर से कावड़ लेकर बीकानेर के लिए रवाना हुए,
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तिमय होकर कावड़ लेकर आये और युवाओं को भी ऐसे धर्म से जुड़ने का सन्देश दिया
इनकी टीम में
लक्षमण सांखला,श्याम सांखला,भानु प्रताप सांखला,पवन सांखला,अनीश-गहलोत,नितेश,मूलचंद,तनीषा,मनफूल,मोहित,हरिओम सुथार आदि सभी सामिल रहे।
