बीकानेर। हथियारों के दम पर डराने एवं वसूली मांग करने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला बासी निवासी राकेश सियाग पुत्र श्रवणराम सियाग ने चेतनराम पुत्र रामसुखराम, सिद्ध पुत्र दुर्गराम, रामनिवास पुत्र सोहनलाल, कालूराम पुत्र सुखराम, तोलाराम पुत्र चेतनराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 30 जुलाई की दोपहर की है। परिवादी ने बताया कि हम काम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और बोले की काम बंद कर दो, अन्यथा जान से मार देंगे। परिवादी के अनुसार इस दौरान उसने काम बंद करने से मना कर दिया तो आरोपियों में से दो लोगों ने पिस्टल निकालकर डराया धमकाया। जिसके बाद आरोपियों ने पिस्टल से फायर किया और कहा कि काम करना है तो वसूली देनी पड़ेगी, अन्यथा जान से मार देंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
