Search
Close this search box.

श्रमिक कार्ड का आवेदन निरस्त होने पर श्रमिक को पुनः ऑनलाइन आवेदन और अपील का अधिकार – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर, एक अगस्त। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि श्रमिक कार्ड का आवेदन निरस्त होने पर श्रमिक को फिर से ऑनलाइन आवेदन करने तथा अपील का अधिकार है।

श्री गोदारा ने कहा कि वर्तमान में श्रमिक द्वारा स्वयं के शपथ पत्र के आधार पर सत्यापन किया जाना विचाराधीन नहीं है। श्रमिक द्वारा ऑनलाइन आवेदन पर श्रम निरीक्षक द्वारा पंजीयन की कार्यवाही की जाती है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का श्रम मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि आवेदन निरस्त होने की स्थिति में श्रमिक द्वारा पुनः ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। श्रमिक को जिला श्रम कल्याण अधिकारी तथा सहायक श्रम आयुक्त अथवा उप श्रम आयुक्त के समक्ष अपील का भी अधिकार है।

इससे पहले विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य मंत्री ने बताया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में विगत पांच वर्षों में 3 हजार 565 श्रमिकों के पंजीयन किये गये तथा 181 आवेदन वर्तमान में लम्बित हैं। उन्होंने बताया कि लम्बित आवेदनों का निस्तारण विधानसभा क्षेत्रवार नहीं होकर भरतपुर जिले में कुल लम्बित आवेदनों में “पहले आए पहले जाए” के सिद्धान्‍त पर नियमित रूप से किया जा रहा हैं।

श्री गोदारा ने बताया कि केन्‍द्र सरकार के भवन एवं अन्‍य संनिर्माण श्रमिक (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 1996 में किये गये प्रावधानों में केवल निर्माण श्रमिकों अथवा निर्माण कार्य में नियोजित श्रमिकों का ही मण्‍डल में पंजीयन करने का प्रावधान है। अन्‍य श्रेणियों के श्रमिक भवन एवं अन्‍य संनिर्माण श्रमिक कल्‍याण मण्‍डल में पंजीयन के पात्र नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निर्माण श्रमिकों का सर्वे करवाकर पंजीयन किये जाने का विचार नहीं है क्‍योंकि निर्माण श्रमिकों का पंजीयन ऑनलाइन किया जाता हैं।


सोनू/ प्रियंका

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

बीकानेर में तीन लोगों की हत्या,एक गंभीर,दो शव शोभासर रोड़ पर मिले, पढ़ें ख़बर

बीकानेर।बीकानेर में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर तांत्रिकों ने नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे दो तांत्रिक समेत तीन की मौत हो गई। दो अन्य

कृषि विभाग के मंत्री किरोड़ी का चला ‘डंडा’ जांच में क्लीन चिट देने वाले 11 अफसरों को किया सस्पेंड

जयपुर ,14 जून। राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने महकमें के 11 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। बीते दिनों मंत्री ने प्रदेश

बैंक के इस नकली ऐप से रहे सावधान मिनटों में खाली कर रहा अकाउंट, लोगों तक ऐसे पहुंचा रहे ठग,पुलिस ने किया अलर्ट

बीकानेर।राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने एक नकली ऐप को लेकर लोगों को सर्तक किया है। ऐप के जरिए लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार

कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार,कोटगेट पुलिस ने मारा छापा

बीकानेर। बीकानेर शहर के कोटगेट थाना पुलिस ने रानी बाजार पुल के पास एक कैफे की आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का