सत्कार सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा मिटिंग आयोजित की गई, मिटिंग में रामदेवरा पैदल यात्रिओं हेतु लगातार आठवीं बार सेवा शिविर का आयोजन कोडमदेसर फांटे से 01 कि.मि. आगे दिनांक 01.09.2024 से 04.09.2024 तक करने का निर्णय किया गया ।
शिविर में पैदल यात्रियों हेतु मेडिकल, शीतल-जल, चाय, शिकंजी, नाश्ता एवं भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की जाएगी ।
मिटिंग में श्री भंवर जी लखेसर (भंवर टायर्स) ने सेवा हेतु स्थान एवं श्री जोगेन्द्र ढाका ने पानी टेंकर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
श्री. झंवर नागल, गिरिराज हर्ष, कैलाश कविया, नफीस, राजेश दैया, प्रकाश शर्मा, अकरम, नवरतन सैनी, जगदीश, प्रहलाद, अरूण, चन्द्रशेखर, वरूण, राहूल, मनोज, राम, भरत, नारायण, मुकेश, अमन, सौरभ अभिषेक, हीरालाल, सुथार, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।
गजेन्द्र शर्मा,मनीष
सेवादार सत्कार सेवा समिति, बीकानेर मो.नं.9413726642
