बीकानेर। रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से घर पर फायरिंग करना व पत्थर फेंकने का मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। यह मामला भुट्टों का चौराहा निवासी राजकुमार पुत्र जीयाराम ने दर्ज कराया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र सागर पर 24 अप्रैल 2024 को हमला हुआ था, जिसमें मारपीट की गई थी। परिवादी के भाई के मकान में घुसकर आरोपियों ने महिलाओं से बदसलूकी की थी। जिसका मुकदमा सदर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे को लेकर रंजिश रखते हुए 28 जुलाई को परिवादी के पुत्र सागर के मोबाइल पर किसी राहुल तंवर फोन आया और उसने परिवादी के पुत्र को गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी।
उसके बाद रात को करीब दस बजे अचानक परिवादी के घर राजवीर उर्फ चुकसा, विजय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह, दिपेन्द्र सिंह व गजेन्द्र सिंह पुत्रगण दुष्यंत सिंह, दुष्यंत सिंह पुत्र गुलाब सिंह, राहुल तंवर उर्फ बाबु सिंह ने उसके घर पर पत्थर फेंके। शोर शराबा सुनकर चादी जब घर से बाहर आया तो राजवीर उर्फ चुकसा पस्तौल से उस पर फायर किया। इस दौरान परिवादी अपना बचाव करते हुए नीचे बैठ गया जिससे गोली ऊपर से निकल गई। परिवादी ने बताया कि विजय सिंह,राहुल तंवर, राजेन्द्र सिंह व उनके साथ दो-तीन औरतें भी थी,जिन्होंने परिवादी व उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से घर पर फायरिंग की तथा पत्थर मार कर हमला किया। जिसके फुटैज सीसीटीवी कैमरे में आये है। परिवादी ने बताया कि आस पड़ौस के लोगों द्वारा रौला करने व पुलिस को फोन करने पर आरोपी भाग गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
