देश के बड़े रेलवे स्टेशनों की तर्ज पर बीकानेर से भी वंदे भारत रेल शुरू की जाएगी। बीकानेर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये रेल बीकानेर से कहां के लिए रवाना होगी।
नोखा में एक सरकारी अस्पताल के लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेने बीकानेर आए मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीकानेर से भी अक्टूबर महीने में वंदेभारत रेल शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीकानेर मंडल तैयारी कर रहा है और जल्दी ही बीकानेर को ये बहुप्रतिक्षित रेल मिल जाएगी। बीकानेर के किस स्टेशन से रेल शुरू होगी और बीकानेर से कहां के लिए जाएगी? इस बारे में मेघवाल ने स्पष्ट नहीं किया। उन्होंने कहा कि पूरा प्लान तैयार होने के बाद जनता को बताया जाएगा।
बीकानेर से दिल्ली संभव
उम्मीद की जा रही है कि बीकानेर से दिल्ली के बीच वंदे भारत रेल सेवा शुरू की जाएगी। दरअसल, बीकानेर से दिल्ली के बीच ही रेलवे को सर्वाधिक सवारी मिल रही है और इसी रूट पर ये रेल सेवा शुरू हो सकती है। वर्तमान में बीकानेर से सराय रोहिला तक ही रेल जा रही है। वंदेभारत अगर शुरू होती है तो ये बीकानेर से नई दिल्ली तक जा सकती है।
