14 अप्रैल को बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में न्यायालय ने आज बड़ा फैसला दिया है। मकोका कोर्ट ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और गैंगस्टर अनमोल विश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दोनों को इस मामले में साजिशकर्ता माना गया है। दो आरोपियों ने सलमान खान के मुम्बई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई राउंड फायरिंग की थी। पुलिस ने अपनी 1735 पेज की चार्जशीट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इस पूरी घटना का मुख्य साजि़शकर्ता बताया था। सलमान खान ने अपने बयान में कहा कि अनमोल बिश्नोई से उनके परिवार को खतरा है। वहीं दूसरी तरफ अनमोल बिश्ननोई और उस दिन घटनास्थल पर गए शूटर विक्की कुमार गुप्ता के बीच सिग्नल अप के जरिए हुई बहातचीत का ट्रांसक्रिप्ट भी जोड़ा गया है। अनमोल बिश्नोई का शूटरों को साफ निर्देश था कि जब तुम गोलीबारी करने जाना तब हेलमेट पहनकर मत जाना और सिगरेट पीते रहना ताकि निडर लगो और और लगे कि तुम इतिहास बनाने वाले हो। अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को निर्देश दिया था कि वहां पर गोलियां बड़े सोच और समझ कर चलानी है। चाहे आधा मिनट लगे तो भी दिक्कत नहीं है। एक मिनट लगे या डेढ़ मिनट लगे, कोई दिक्कत नहीं है।
