बीकानेर। रोडवेज संयुक्त मोर्चा की ओर से शुक्रवार को विधायक यूनुस खान का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। मोर्चे के पदाधिकारियों ने बताया कि 20 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में परिवहन विभाग की बजट मांगों पर निर्दलीय विधायक युनूस खान ने डीजल मंहगा होने से रोडवेज के बढाने के बजाय प्राइवेट लोक परिवहन को संचालित करने की पैरवी करने से रोडवेज के कर्मचारियों ने आक्रोश जताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश संयुक्त मोर्चे के घटक संगठनों के आव्हान पर राजस्थान के सभी इकाइयों के साथ कर्मचारियों की ओर से केंद्रीय बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रोडवेज के विरोध बयानों के खिलाफ पूतला दहन भी किया गया।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


