गंगाशहर स्थित मुरली मनोहर मैदान में बेहोशी की हालत में युवक पड़ा मिला। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक भीनासर ब्राह्मणों का मौहल्ला निवासी मूलचंद जाजड़ा (35) पुत्र शिवरतन जाजड़ा है। इस संबंध में मृतक के भाई गोपालराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवायी है। गोपालराम ने बताया कि उसका भाई मूलचंद मुरली मनोहर मैदान में बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। घटना 24 जुलाई की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


