गंगाशहर स्थित मुरली मनोहर मैदान में बेहोशी की हालत में युवक पड़ा मिला। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक भीनासर ब्राह्मणों का मौहल्ला निवासी मूलचंद जाजड़ा (35) पुत्र शिवरतन जाजड़ा है। इस संबंध में मृतक के भाई गोपालराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवायी है। गोपालराम ने बताया कि उसका भाई मूलचंद मुरली मनोहर मैदान में बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। घटना 24 जुलाई की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


