बीकानेर में वाल्मीकि समाज ने अपनी मांग को लेकर सरकार को झाडू बंद हड़ताल की चेतावनी दी है। गुरुवार को समाज के मौजिज लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल सफाई कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन दिया। इनकी मांग यह है कि सफाई कर्मचारियों को वर्ग वाइज लगाया जाए, ताकि किसी भी कर्मचारी के साथ काम में भेदभाव नहीं हो। समाज के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को छोड़कर अन्य समाज के लोग भी भाग ले रहे हैं, जो नौकरी कर भी रहे है, लेकिन वे अपने मूल पद पर काम नहीं कर किसी ऑफिस या दफ्तरों में काम कर रहे है, जिससे वाल्मीकि समाज में भारी रोष है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने बताया कि पिछली गहलोत सरकार ने वर्ग वाइज भर्ती की थी, लेकिन वह सीरे चढ़ नहीं पाई। उन्होंने बताया कि हमारी मांग बस इतनी है कि सभी कर्मचारियों को मूल पद पर (सफाई) के काम लगाया जाए, ताकि वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ भेदभाव की स्थिति नहीं पनपे। अगर सरकार ने हमारी मांग पर सुनवाई नहीं की तो सोमवार से कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
