‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ बिल लाने की तैयारी में राजस्थान सरकार, अगले महीने बुलाया जा सकता है विशेष सत्रअगर राजस्थान में ‘वन राज्य एक चुनाव’ का कानून बनता है तो राजस्थान देश में ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में ”एक देश-एक चुनाव ” के कांसेप्ट को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था
‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ बिल लाने की तैयारी में राजस्थान सरकार, अगले महीने बुलाया जा सकता है विशेष सत्र
राजस्थान में इस साल अगस्त में स्थानीय निकायों के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस बार सरकार सभी निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव एक साथ करवा सकती है. अपने बजट भाषण में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ‘वन स्टेट- वन इलेक्शन’ करवाने की घोषणा की थी. हालांकि यह इ कानून बनाने के बाद ही संभव है. ऐसे में सरकार इसके लिए अगस्त महीने में विशेष सत्र बुला सकती है.
खबर के मुताबिक सरकार इस साल अगस्त और सितंबर महीनों में प्रदेश में एक साथ स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव करवा सकती है. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि बार-बार आचार संहिता लगने से सरकार के काम प्रभावित होते हैं और सरकारी खजाने पर भार पड़ता है
