बीकानेर पारिवारिक अदालत में पिछले दिनों कई विवादित मामलों को निपटाया गया और पति-पत्नी के बीच समझौता करवा दिया। इस बीच इसी अदालत में एक पति ने गुस्से में आकर अपनी ही पत्नी को पीट दिया। इस आशय का आरोप लगाते हुए सदर थाने में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। घटना के वक्त अदालत परिसर में वकील सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सुदर्शना नगर पवनपुरी में रहने वाली अभिलाषा पंवार ने सदर थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि 23 जुलाई को पारिवारिक न्यायालय संख्या दो में वो पहुंची थी। जहां उसका पति धनराज पंवार निवासी श्रीरामसर भी आया हुआ था। तारीख भुगतने के बाद वो बाहर आई तो उसके पति ने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं मां को लेकर गाली गलौच भी किया। धमकाया कि मां की आंख बाहर निकाल दूंगा। इस घटना के बाद अदालत परिसर में भीड़ हो गई थी। अदालत परिसर में भी इस घटना की चर्चा रही। अदालत परिसर में कई बार पति-पत्नी और उनके रिश्तेदार आमने-सामने हो जाते हैं। मारपीट के बजाय ऊंची आवाज में बात होती है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच सदर थाने के हेड कांस्टेबल मदन लाल को सौंपी गई है।
