DNR News। अनूपगढ़ के गांव 2 एलएम में शुक्रवार दोपहर को अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार कर आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति की रविवार शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद कीटनाशक का सेवन कर लिया था। कीटनाशक के सेवन से भी मौत नही होने पति करतारा राम फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों के द्वारा पति करतारा राम को गंभीर हालत में अनूपगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर उसे यहां से रेफर कर दिया गया था। रेफर करने के बाद रविवार को इलाज के दौरान करतारा राम की मौत हो गई। रविवार रात करतारा राम का शव अनूपगढ़ की सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। सोमवार को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में आरोपी पति करतारा राम की हालत गम्भीर होने के कारण का पर्चा बयान नहीं हो पाए है। पुलिस के द्वारा मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीगंगानगर से बीकानेर किया था रेफर, रास्ते मे हुई मौत
मृतक करतारा राम (45) के बहनोई प्रेमसिंह (54) पुत्र रामलाल ने बताया कि करतारा राम ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने के लिए फांसी लगा ली थी। उसे गंभीर हालत में अनूपगढ़ के निजी अस्पताल से शुक्रवार को ही रेफर कर दिया गया था। रेफर करने के बाद करतारा राम को सूरतगढ़ के निरवाना के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज करवाया गया। रविवार को सुबह करतारा राम को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया था। श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में करतारा राम का प्राथमिक उपचार करने के बाद करतारा राम को बीकानेर रेफर कर दिया था। उन्होंने बताया कि रविवार शाम श्री गंगानगर से बीकानेर ले जाते समय लगभग 6:30 बजे करतारा राम की मानकसर के पास मौत हो गई। करतारा राम की मौत होने के बाद रविवार शाम लगभग 8 बजे शव को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाएगा जहां पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया था।
पुलिस नहीं ले पाई आरोपी के बयान
एसएचओ अनिल कुमार ने शुक्रवार से ही करतारा राम की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस करतारा राम का पर्चा बयान नहीं कर पाई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया था कि दोनों में आपसी कलह के कारण शुक्रवार दोपहर बाद हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। शुक्रवार को हुए झगड़े के दौरान करतारा राम ने घर में पड़ी कस्सी (फावड़े) से अपनी पत्नी नथली देवी (43) पर सात-आठ वार कर हत्या कर दी थी।
