follow us:

Search
Close this search box.

पत्नी की हत्या करने वाले पति की भी मौत,बीकानेर आते समय रास्ते मे तोड़ा दम।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

DNR News। अनूपगढ़ के गांव 2 एलएम में शुक्रवार दोपहर को अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार कर आत्महत्या की कोशिश करने वाले व्यक्ति की रविवार शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद कीटनाशक का सेवन कर लिया था। कीटनाशक के सेवन से भी मौत नही होने पति करतारा राम फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों के द्वारा पति करतारा राम को गंभीर हालत में अनूपगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर उसे यहां से रेफर कर दिया गया था। रेफर करने के बाद रविवार को इलाज के दौरान करतारा राम की मौत हो गई। रविवार रात करतारा राम का शव अनूपगढ़ की सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। सोमवार को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में आरोपी पति करतारा राम की हालत गम्भीर होने के कारण का पर्चा बयान नहीं हो पाए है। पुलिस के द्वारा मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

श्रीगंगानगर से बीकानेर किया था रेफर, रास्ते मे हुई मौत

मृतक करतारा राम (45) के बहनोई प्रेमसिंह (54) पुत्र रामलाल ने बताया कि करतारा राम ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने के लिए फांसी लगा ली थी। उसे गंभीर हालत में अनूपगढ़ के निजी अस्पताल से शुक्रवार को ही रेफर कर दिया गया था। रेफर करने के बाद करतारा राम को सूरतगढ़ के निरवाना के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज करवाया गया। रविवार को सुबह करतारा राम को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया था। श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में करतारा राम का प्राथमिक उपचार करने के बाद करतारा राम को बीकानेर रेफर कर दिया था। उन्होंने बताया कि रविवार शाम श्री गंगानगर से बीकानेर ले जाते समय लगभग 6:30 बजे करतारा राम की मानकसर के पास मौत हो गई। करतारा राम की मौत होने के बाद रविवार शाम लगभग 8 बजे शव को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाएगा जहां पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया था।

पुलिस नहीं ले पाई आरोपी के बयान

एसएचओ अनिल कुमार ने शुक्रवार से ही करतारा राम की हालत गंभीर होने के कारण पुलिस करतारा राम का पर्चा बयान नहीं कर पाई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया था कि दोनों में आपसी कलह के कारण शुक्रवार दोपहर बाद हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। शुक्रवार को हुए झगड़े के दौरान करतारा राम ने घर में पड़ी कस्सी (फावड़े) से अपनी पत्नी नथली देवी (43) पर सात-आठ वार कर हत्या कर दी थी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग