बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर थाना इलाके के एक दुस्साहसी ने घर में घुसकर युवति की आबरू लूटने का प्रयास किया, इस दौरान बीचबचाव के लिये आये युवति के दादा-दादी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। अपनी पोती की आबरू खतरे में देखकर जब दादा दादी नेशोर शराबा मचाया तो दुस्साहसी बदमाश मौके से भाग छूटा। हैरानी की बात तो यह है कि इलाके में हुई इस संगीन वारदात के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस आरोपी बदमाश को नहीं पकड़ पायी है। गुरूवार की देर रात मुक्ता प्रसाद नगर के एक मकान में हुई इस वारदातको लेकर पीडिता ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि राजीव नगर में रहने वालाअनिल विश्नोई पुत्र भंवरलाल पिछले कईमहिनों से उसके पीछे पड़ा हुआ है, जो हर दिन मेरे मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटों भेजता रहता है। कई दिनों से देर रात कॉल कर मुझे तंग परेशान कर रहा था। लोकलाज के चलते मैं इसकी हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी। लेकिन रात कोआरोपी अनिल विश्रोई कैंपर लेकर हमारे घर आ गया और मुझे दबोच कर जबरदस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया।
