शहर के एक बड़े कॉलोनाइजर की ओर से शिवबाड़ी इलाके में जोधपुर बाईपास के पास बसाई जाने वाली आवासीय कॉलोनियों के लिये करीब एक हजार बीघा जमीन की पटकथा इन दिनों नगर विकास न्यास में पूरी तरह गुपचुप तरीके से लिखी जा रही है। फिलहाल इस जमीन को कृषि भूमि से आवासीय भूमि में परिवर्तन करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिये नगर विकास न्यास के अधिकारियों और कार्मिकों की एक टीम पूरी गोपीनयता से कार्यवाही को अंजाम देने में जुटे है। दरअसल, शिवबाड़ी में जिस जमीन को लेकर पटकथा लिखी जा रही है, वह जमीन आवासन
मंडल की बसाई जाने वाली आवासीय कॉलोनी से सटी है। माना जा रहा है कि आवासन मंडल की ओर से आवासीय कॉलोनी को जल्द ही मूर्तरूप दिया जा सकता है। इसकी भनक लगने के बाद कॉलोनाइजर ने अपनी जमीन की कुण्डली संवारनी शुरू कर दी है। हालांकि जमीन की कुण्डली संवारने में कई विवाद भी सामने आये है, इन विवादों
को भी पूरी तरह गुपचुप तरीक से निपटाया जा रहा है। विवादों को निपटाने में नगर विकास न्यास के अधिकारी और कार्मिक समपर्ण भाव से कॉलोनाइजर के प्रति अपना दायित्व निभा रहे है। पता चला है कि सालों तक विवादों में रही इस शिवबाड़ी क्षेत्र की इस जमीन से जुड़े खातेदारों के विभाजन को लेकर कई मामले आज भी न्यायालयों में लंबित है।
