सेवा में,
श्री मान मुख्यमंत्री महोदय श्री भजन लाल जी शर्मा राजस्थान सरकार।
विषय :राजस्थान राशन डीलरो की अन्य मांगो के सर्दभं मे।
मान्यवर उपरोक्त विषय मे नम्र निवेदन है कि राजस्थान का राशन डीलर इस महगाई के युग मे भूखे मरने के हालात से गुजर रहा है अल्प कमीशन वह भी छः छः महिने का बकाया समय पर नही मिलाता है,
अत : श्री मान जी से विन्रम आग्रह है कि राजस्थान के समस्त
(1) राशन डीलरों को एक सामन मेहनताना 30 हजार मिनिमम देने की कृपा करें,
एव
( 2) राशन डीलरों का अभी तक का सभी मदो का बकाया भुगतान खाते में जमा करवाने के आदेश विभाग को जारी करे।
10 जुलाई 2024 को आपकी सरकार से आशा और विशवास था कि इस बजट मे राजस्थान के राशन डीलरो को भी कुछ मिलेगा सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर लेकिन अफसोस हमारी झोली और थाली खाली की खाली ही रही
आपकी सरकार के भी इस व्यवाहर से राजस्थान का राशन डीलर मानसिक वेदना से ग्रसित हो गया है 27 हजार राशन डीलरो का परिवार आर्थिक स्तिथि से जुझ रहा है इसलिये कृपया दया कर के इन दोनो न्याया उचित मांगो को पुरा करने की दया दृष्टी बना कर हमे सामाज और परिवार मे जिने का हक दिजीये ऐसी उम्मीद करते है।
30/08/2024 से मजबूरन राजस्थान के 27हजार राशन डीलर कार्य बहिषकार्य का मन बना चुका है अगर ऐसा होता है तो उपभोक्ताऔ की परेशानी का कारण सरकार होगी राशन डीलर दोषी नही रहेगा
अत: इस आग्रह पर ध्यान आकृषित करने की कृपा दिष्टी करे।
प्रति ः
1:-मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार
2:-खाध् मंत्री राजस्थान सरकार
3:-खाध् सचिव जयपुर
प्रार्थी
समस्त राशन डीलर राजस्थान
