DNR NEWS:-बीकानेर 15 जुलाई:- बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। विश्वकर्मा गेट के अंदर रहने वाले युवक के आत्महत्या करने के पीछे एक लड़की द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने इस संबंध में नया शहर थाने में मुकदमा
दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार
परिवादी किशनलाल उपाध्याय का पुत्र राकेश विश्वकर्मा गेट के सामने टी स्टाल चलाता था। 11 जुलाई की रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने एक लड़की पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। नोट में लिखा कि लड़की ने उसे काफी परेशान कर रखा है, जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने
लड़की के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण करने का मुकदमा दर्ज किया
है।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


