बजाज ने मार्किट में अपनी CNG बाइक लांच की है, कीमत करीब 90000 से 1,10000 रखी है जो 2 किलो गैस में करीब 330KM चलेगी,
ये सब पढ़कर बड़ा अच्छा लगता है लोग काफी उत्सुक भी दिख रहे इसे लेकर, लेकिन जब मैंने इसमें सिलेंडर की प्लेसमेंट देखी तो मैं हैरान रह गया, आपकी सीट के एकदम नीचे, मतलब आप चलते फिरते बम के ऊपर बैठोगे… हालांकी बजाज ने सुरक्षा के कई मानक पास किये है इस बाइक को लेकर, लेकिन सवाल ये है कि मानक तो AC कम्पनीज ने भी पास किये थे जिनके सैकड़ों AC इस भयानक गर्मी में स्वतः फट गए,या कई CNG गाड़ियों में आग लग गयी,
भारत में कोई भी इलेक्ट्रोनिक वस्तु सामान्यतयः 40 से 42 डिग्री के अनुरूप बनाई जाती है जबकी आज का वास्तविक टेम्प्रेचर इसे कहीं अधिक है
अगर भूले भटके कोई हादसा होता भी है तो सिलेंडर की पोजीशन के हिसाब से आपका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है..
सुरक्षा कारणों से कम से कम मैं अपने मित्रों से अभी इस बाइक को न लेने की सलाह दूंगा।
जान है तो जहान है।✍️
