DNR News:-14 जुलाई:- बीकानेर पश्विम विधायक व्यास और पूर्व मंत्री विधायक डॉ बीड़ी कल्ला एक बार फिर से आमने सामने है । विगत रहे की चुनांव जितने के बाद जब पहली बार विधायक व्यास विधानसभा गए तो पूर्व मंत्री कल्ला पर आरोप लगाए थे । एक बार फिर से विधायक व्यास ने आरोप लगाते हुवे कहा है की बिजली विभाग में पूर्व मंत्री के रिश्तेदार काम करते है वो जानबूझकर बिजली काटकर बीकानेर की जनता को परेशान कर रहे है और मेरी छवि खराब कर रहे है। पूर्व मंत्री कल्ला ने पलटवार करते हुवे कहा की विधायक व्यास ने दूसरी बार उनपर बेबुनियादी आरोप लगाए है जो सरासर गलत है। व्यास को ये जानकारी होनी चाहिए की कंपनी के साथ एमओयू भाजपा ने किया था। कंपनी के एमओयू की कॉपी पढ़कर विधानसभा में बोलना चाहिए था। ये बड़े शर्म की बात है की एक विधायक के दिये बयान पर कंपनी के प्रतिनिधि को मीडिया के सामने आकर ये बोलना पड़ रहा है की विधायक ने जो जानकारी दी है वो गलत है।
साथ ही कहा कि विधायक व्यास ये सार्वजनिक तौर पर बताये की पूर्व मंत्री के वो कौन रिश्तेदार है जो इस कंपनी में ठेकेदारी करते है और उनके कौनसे समर्थक है जो बार बार लाइट बन्द कर के उनकी छवि को खराब कर रहे है। डॉ कल्ला ने कहा की हार और जीत मुझे कभी विचलित नही कर सकती। साथ ही कहा की विधायक बिना भेदभाव के काम करे और पद की गरिमा बनाये रखे। वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें। जनता ने विधायक को विकास के कार्य करने के लिए बनाया है ना कि हुडदंग और विरोध करने के लिए। आम जनता जन उपयोगी मुद्दों पर निराकरण नही होने पर अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।
