Search
Close this search box.

अधिकारियों के रूखे जवाब से परेशान लोगो ने पार्षद की अगुवाई में अधिकारियों को पंप हाउस में किया बंद,पुलिस पार्षद को पकड़ कर ले गई थाने।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

DNR NEWS,बीकानेर। तेज बारिश के बाद बदइंतजामात से आक्रोशित कांग्रेसी पार्षद ने हंगामा करते हुए अधिकारी व कार्मिक को पंप हाउस में बंद कर दिया। जिससे माहौल गर्मा गया और पुलिस पार्षद को थाने ले गई। बताया जा रहा है कि देर रात हुई बारिश के बाद ड्रेनेस सिस्टम की अव्यवस्था के कारण सूरसागर से धोबीधोरा जाने वाले क्षेत्र में दीवार ढह गई। साथ ही क्षेत्र में पानी जमा होने के कारण यहां के निवासियों में डर पैदा हो गया। जिसको लेकर रात से क्षेत्र के पार्षद महेन्द्र सिंह बडगुजर ने प्रशासन,निगम व न्यास के अधिकारियों को सूचना दे रहे है। सुबह आठ बजे तक कोई सुनवाई नहीं होने पर लोगों का गुस्सा फूट गया और जब ऑफिस टाइम में पंप हाउस पर न्यास के अधिकारी व कार्मिक पहुंचे तो उन्हें पंप हाउस में बंद कर दिया गया। जिससे माहौल गर्म हो गया और सदर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस व पार्षद में खासी बहसबाजी भी हुई। पार्षद इस बात को लेकर अड़ गये कि मौके पर अधिकारी आकर बात करें और हालात देख व्यवस्था करे ं। पर कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ। इस पर पुलिस पार्षद महेन्द्र को खसीटते हुए जीप में डालकर थाने ले गयी। इससे आक्रोशित लोगों ने जिला कलक्टर कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। गौरतबल रहे कि रात को हुई तेज बारिश के बाद सूरसागर में धोबीधोरा की तरफ से तेज पानी के बहाव के चलते सूरसागर की रेलिंग टूट गई। दीवार ढहने के साथ साथ सड़क धंस गई। अंधेरा, बारिश और सड़क धंसने के साथ नाले की तरह पानी बहने की सूचना से डरे लोग नियंत्रण कक्ष फोन क रने लगे। लोगों का आरोप है कि यिंत्रण कक्ष से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक को फोन करते रहे। कोई संभालने नहीं आया।सुबह लगभग छह बजे ट्रैफिक पुलिस के कुछ सिपाहियों ने अवरोधक लगाकर इस तरफ आने-जाने का रास्ता रोक दिया। लगभग नौ बजे यूआईटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट गया। बताते हैं कि इस वक्त मौके पर पार्षद महेन्द्रसिंह बडग़ुजर भी मौजूद थे। अधिकारी ने रूखा जवाब दिया तो लोगों ने उन्हें सूरसागर के पंप हाउस में बंद कर दिया। इसके साथ ही हंगामा बढ़ गया।अधिकारी को घेरने या बंद करने की सूचना के साथ ही पूरा पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। पार्षद महेन्द्रसिंह को एक साथ कई पुलिस वालों ने पकड़ लिया। लगभग घसीटते हुए गाड़ी में डालकर सदर थाना ले गये।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

चेक अनादरण मामले में आरोपी को 6 माह के कारावास व 2 लाख 20 हज़ार रुपये जुर्माने की सजा,

बीकानेर//चैक अनादरण से जुड़े एक प्रकरण में बीकानेर के विशिष्ट न्यायालय (एनआई एक्ट) ने आरोपी को दोषी मानते हुए 6 माह के कारावास की सजा

नापासर थाना क्षेत्र में ढाबों पर चल  रहा नशे का अवैध कारोबार,आई.जी की टीम ने मारी रैड

बीकानेर।‌ बीकानेर में होटल-ढ़ाबों की आड़ में नशे की तस्करी जमकर चल रही है। लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार पर आज बीकानेर

एक ही रात में 5 पेट्रोल पपों पर लूट को अंजाम देकर भागे आरोपियों में बचे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। एक ही रात में नागौर से बीकानेर तक के पांच पेट्रोल पंपों पर डाका डालने वाले गैंग के शेष बचे दो बदमाशों को भी