follow us:

Search
Close this search box.

सांवलिया सेठ के भंडार में इस बार रिकार्ड 19.76 करोड़ रुपये निकले,साथ मे 505 ग्राम सोना व 89 कीलो चांदी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

मेवाड़ के कृष्णधाम सांवलिया जी के भंडार से निकली दान राशि की गुरुवार को पूरे पांच राउंड में गिनती पूरी हो गई। जून महीने में भंडार और ऑनलाइन माध्यम से कुल 19 करोड़ 7 लाख 63 हजार 755 रुपए मिले। यह भंडार से निकली किसी भी एक महीने में सबसे ज्यादा राशि है। गुरुवार को 12 लाख 8 हजार 284 रुपए गिने गए। सोने-चांदी का तौल बुधवार को ही हो गया था।

भंडार में चढ़ावे के 15 करोड़ 58 लाख 50 हजार 284 रुपए मिले। जबकि ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से लगभग 3 करोड़ 49 लाख 13 हजार 471 रुपए मिले थे।

4 जुलाई को खोला गया था भंडार

मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया- चार जुलाई को भंडार खोला गया था। पहले दिन की गिनती के बाद तीन दिनों तक काउंटिंग नहीं हुई थी। पहली बार एक महीने में 19 करोड़ से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। बुधवार को सोने-चांदी का तौल हुआ था। इसमें कुल 505.5 ग्राम सोना और 88 किलो 877 ग्राम चांदी प्राप्त हुई।

काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम जरवाल, कार्य वाहक प्रशासनिक अधिकारी सेकेंड लहरी लाल मौजूद थे।

जून में मिले थे 17.12 करोड़ रुपए

मई का भंडार जब जून में खोला गया था तो उसमें से 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए की प्राप्ति हुई थी। होली से पहले डेढ़ महीने का भंडार खुला था। तब 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार 941 रुपए मिले थे।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने व राजभाषा घोषित करवाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर का प्रतिनिधिमंडल मिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी से

बीकानेर। राजस्थानी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता दिलाने व प्रदेश में राजभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर राजस्थानी मोट्यार परिषद बीकानेर

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस का डंडा सिर्फ आम आदमी पर,जब कि कलेक्टर,आईजी की गाड़ी का भी पीयूसी नहीं,इनका चालान कोन करेगा

बीकानेर। सरकारी गाड़ियां शहर में बिना पीयूसी (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस का डंडा केवल निजी वाहनों पर

पीबीएम हॉस्पिटल में प्रशासन की उदासीनता,कोरोनाकाल में लगाए गए 11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन

11 में से 7 ऑक्सीजन प्लांट 4 साल से पड़े हैं बंद, रोज खरीद रहे 1.38 लाख की ऑक्सीजन बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम

संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन एम एम ग्राउंड मे लगभग ढाई हजार लोगों ने निभाई भागीदारी,

बीकानेर, 9 फरवरी। जिला प्रशासन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा एमएम ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन रविवार को लगभग