टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप अपने नाम कर लिया है और सभी खिलाड़ी भारत लौट आए हैं। अब टीम इंडिया का अगला टारगेट आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी पर है, जो कि पाकिस्तान में प्रस्तावित है। यह टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेला जाना है। अब सवाल यह है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में मैच खेलने जाएगी या नहीं। सूत्रों की मानें, तो अब तक जो भी अपडेट्स आ रहे हैं, उनसे यही लग रहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान मैच खेलने नहीं जाएगी। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को जो शेड्यूल सौंपा है, उसके तहत भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाने प्रस्तावित हैं। शेडयूल के तहत भारत और पाकिस्तान का मैच पहली मार्च को लाहौर में खेला जाना है, लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की है।
यह है वजह
भारत के पाकिस्तान दौरे को लेकर अंतिम फैसला भारत सरकार को लेना है। मौजूदा समय की बात करें तो अभी ऐसे हालात नहीं दिख रहे, जिससे केंद्र सरकार भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए हां कर दे। दोनों मुल्कों के बीच अभी तक सब कुछ सही नहीं चल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि हाल ही में कठुआ हमले में भारतीय सेना पर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें देश के पांच जवान शहीद हुए हैं, जो कि सभी उत्तराखंड के थे। हमले के बाद आतंकवादी कहीं छिप गए हैं। उनके पास अमरीका के हथियार भी मिले हैं। सूत्रों की मानें तो यह आतंकवादी पाकिस्तान से ही हैं। ऐसे में भारत सरकार आतंकवाद परोसने वाले देश में कैसे अपने खिलाडिय़ों को भेज सकती है।
तो कैसे होंगे भारत के मैच
अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है, तो सवाल यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कैसे होंगे।
