सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडारे की चढ़ावा राशि तीसरे राउंड में 14 करोड़ 84 लाख 41 हजार रुपए पहुंच गई। चौथे राउंड में बुधवार को भंडार राशि के अलावा भेंट कक्ष और ऑनलाइन चढ़ावे की गणना होगी। ऐसे में राशि 18 करोड़ पार होने की उम्मीद है। पहले चरण की गणना में 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार, दूसरे चरण में सोमवार को भंडार से 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई थी। जबकि मंगलवार को तीसरे चरण की गणना में 2 करोड़ 78 लाख 60 हजार रुपए की राशि निकली।

श्रीरामसर में मां करणी का 638वां जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
श्रीरामसर (वार्ड नं. 24) में श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान द्वारा मां करणी का 638वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।


