बीकानेर: सदर थाने के SHO को लाइन भेज,अब कुलदीप होंगे नए SHO
बीकानेर। पुलिस निरीक्षक कुलदीप चारण को सदर थानाधिकारी लगाया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने आदेश जारी किए। वहीं सदर थाने में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक बृजभूषण अग्रवाल को पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस निरीक्षक लंबे समय से अवकाश पर चल रहे हैं। अवकाश पर जाने की वजह स्वास्थ्य गड़बड़ होना बताया जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव मतगणना स्थल पर भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस निरीक्षक बृजभूषण की नोंकझोंक हुई थी। इसके बाद से पुलिस निरीक्षक अग्रवाल अवकाश पर चल रहे हैं।
