DNR News bikaner। बीकानेर शहर में अवैध रूप से चल रहे कई स्पा सेंटर,जिस पर पुलिस द्वारा नही की जा रही कड़ी कार्यवाही,ज्ञात रहे डेली न्यूज़ राजस्थान ने समय समय पर इसकी न्यूज़ प्रकाशन कर प्रशासन को चेताने का भी काफी प्रयास किया,मगर वो असफल रहा,
आज बीकानेर में कोटगेट पुलिस ने एक स्पा सेन्टर पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 युवतियों व 7 युवकों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी श्रवण दास संत व थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई। स्टेशन रोड के स्पा सेन्टर में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवतियां। दिल्ली की बताई जा रही है युवतियां। मौके पर नशीली व अन्य काम मे ली गई सामग्री आदि बिखरे मिले।

अगर पुलिस द्वारा ऐसे ही आगे भी कार्यवाही जारी रखी जायेगी तो शायद हमारी बीकानेर की धर्मनगरी दूषित होने से बच जाए।
