पानी को लेकर किल्लत खत्म होने का नाम ले नहीं रही। इन दिनों गली मोहल्लों में टैंकरों की भरमार है वजह जलदाय विभाग पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है। एक दिन छोड़कर आ रहे पानी के कारण इलाके के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।
पानी की समस्या को आज रात नत्थूसर बास के मोहल्ले वासियो ने पार्षद किशन तंवर,बीजेपी नेता राकेश सांखला की अगुवाई में जलदाय विभाग ऑफिस पहुंचे ओर उसका घेराव किया। उन्हें मोहल्ले में पानी की किल्लत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शहर में एक तो पानी नहीं है,ओर जब पानी आता है तो उसका प्रेशर इतना कम रहता है,की पानी डंग से आता नही,ऊपर से लोग घरों में मोटर से पानी खींच लेते है,जिस से थोड़ा बहुत पानी आता है वो भी आना बंद हो जाता है,
मोहल्ले वाशियो ने कहां की अगर ऐसे ही पानी की किल्लत रही और विभाग ने कोई सुनवाई नही की तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा,जिसका जिम्मेदार जलदाय विभाग रहेगा,
प्रदर्शन कर्ताओ में राकेश सांखला,किशन तंवर,बाबूलाल सांखला,गणेश कछावा,संजय तंवर,मुकेश तंवर,विष्णु कछावा,गणेश,राजू सांखला,रोहित कछावा,प्रशांत स्वामी,आदि शामिल रहे।
