निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर गौड़ सभा भवन रानी बाजार बिकानेर में
31 मई को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रामनिवास शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सको द्वारा परामर्श एवम जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमे वैद्य पंकज मरोलिया प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय, वैद्य प्रमोद मिश्र सह आचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय, वैद्य प्रद्युमन भारद्वाज, वैद्य ईश्वरदत शर्मा, वैद्य कुसुम शर्मा द्वारा परामर्श दिया जाएगा।इस शिविर में ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर, नाडी परीक्षण मशीन से,कैल्शियम जांच की जाएगी। इस शिविर में नेचुरोपैथी से पंचकर्म, अग्निकर्म चिकित्सा और लीच ( जोंक) थेरपी परामर्श दिया जाएगा। यहां पर मोटापा, थायराइड,मधुमेह,स्किन की बीमारी,और स्त्री रोग तथा सभी प्रकार की मौशमी बीमारियो का निशुल्क इलाज किया जाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जेठानंद जी व्यास विधायक बीकानेर पश्चिम रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय जी गौड़ करेंगे तथा विशेष अतिथि श्री ओम प्रकाश जी गौड़ अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ श्री छः न्याति ब्राह्मण महासभा तथा श्रीमान अच्युत जी त्रिवेदी पंडित कृष्ण चंद्र मेमोरियल न्यूरो साइंस सेंटर बीकानेर रहेंगे। इस कार्यक्रम में संजय जी गौड़ तथा टी आर शर्मा तथा गौड़ सभा के सभी पदाधिकारी विशेष भागीदारी निभायेंगे।
