बीकानेर, चौखुटी पुलिया के नीचे हुआ एक्सिडेंट, टैक्टर के नीचे आया बाईक सवार घायल। घायल को राहगीरों ने पहुंचाया पीबीएम।
गौरतलब है कि बीकानेर में चलने वाले सारे ट्रेक्टर के पीछे की साइड न. नही लिखे हुए होते,सभी धड़ले से बिना न. के बाजार में चलते है,पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नही करती,नयाशहर थाने के आसपास ऐसे कई ट्रेक्टर दिन में खड़े रहते है और वहां की पुलिस इनके आगे से निकलती है पर इनका न तो चालान करती है और ना ही इन्हें न. लिखवाने के लिए पाबंद करती है।
गनीमत है कि ये ट्रेक्टर खुद क्षतिग्रस्त हो गया तो वही खड़ा रह गया,वरना तो ये टक्कर मार कर भाग गया होता तो घायल को ये भी पता नही चलता कि मेरा किसने एक्सीडेंट किया।
