राजस्थान में नौतपा के पांचवें दिन भी भीषण गर्मी का दौर जारी है। लू-गर्मी से हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज भी पाली में हीटवेव से 2 बुजुर्गों की मौत हो गई। प्रदेश में बीत करीब 8 दिन में 53 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं, आज भी 20 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उदयपुर समेत प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। इस दौरान तेज धूप और लू के थपेड़े दिन के साथ रात में भी आम जनता को परेशान करेंगे।
हालांकि, जयपुर संभाग के जिलों के लिए आने वाले दिन कुछ राहत भरे हो सकते हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने 30-31 मई को यहां हल्की बारिश की संभावना जताई है।
