Search
Close this search box.

मेयर ने कहा जन्म-मृत्यु व विवाह प्रमाण-पत्र आवेदन ऑनलाइन करने का विचार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

DNR News,Bikaner नगर निगम महापौर सुशीला कँवर अपने इन 4 साल 6 महीने के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक निर्णयों के कारण सुर्ख़ियों में रही हैं। महापौर ने सोमवार को निर्देश जारी करते हुए बीकानेर की जनता को राहत देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, महापौर सुशीला कँवर ने नगर निगम की बजट सभा में नगर निगम की सबसे महत्वपूर्ण अनुभाग जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तथा विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सेवाएं जो की अब तक ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से सम्पादित की जा रही है, बीकानेर की जनता को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव पारित किया था।

आज महापौर ने आयुक्त को यू ओ नोट जारी कर इन सेवाओं को एसएसओ पोर्टल एवं पहचान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने के प्रस्ताव को अध्ययन करने एवं इस सुविधा को 7 जून से पूर्व आमजन की सुविधा के लिए शुरू करने के भी निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम में प्रतिदिन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए सैंकड़ों की संख्या में आवेदनकर्ता नगर निगम आते हैं। बीकानेर शहर के साथ साथ आस पास के क्षेत्रों से भी लोगों को अपने परिजनों के जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम बीकानेर आना पड़ता है। ऐसे में अगर यह सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जाती है तो बड़ी संख्या में दैनिक रूप से बीकानेर की जनता को राहत मिलेगी।

महापौर सुशीला कंवर ने बताया कि नगर निगम की पूर्व की बजट सभा में हमने यह संकल्प लिया था कि बीकानेर की जनता को राहत देने के लिए दैनिक रूप से की जाने वाली समस्त आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए। जिसमें से काफी सेवाएं जैसे की नामान्तरण, सीवर कनेक्शन, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी , मोरगेज एनओसी, भवन निर्माण स्वीकृति अदि ऑनलाइन कर दी गयी है।

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र एवं पूर्व में जारी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि आदि सेवाएं अभी तक ऑफलाइन ही संपादित की जा रही थी। आज आयुक्त को यू ओ नोट के माध्यम से इन सेवाओं को भी ऑनलाइन करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं। हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जनता को राहत देने के लिए दैनिक सेवाओं का सरलीकरण किया जाए। इन सेवाओं को ऑनलाइन करने के साथ जन्म मृत्यु तथा विवाह पंजीयन से जुड़े सभी ऑफलाइन रिकॉर्ड को ही स्कैन कर डिजिटल रूप से संधारण करने के निर्देश दिए गए हैं। रिकॉर्ड अत्यधिक पुराना होने के कारण भौतिक रूप से संधारित रख पाना कठिन है।

वर्तमान में भूमि शाखा से जुड़े समस्त दस्तावेज तथा पट्टों से सम्बंधित समस्त पत्रावलियां डिजिटल रूप से संधारित की जा रही है। नगर निगम में ई फाइलिंग भी लागू कर दी गयी है। वर्तमान में सभी पत्रावलियां ऑनलाइन राज काज के माध्यम से ही सम्पादित की जा रही है।
फिलहाल नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 300 से अधिक आवेदन तथा विवाह पंजीयन से सम्बंधित 25 आवेदन दैनिक रूप से प्राप्त किये जा रहे हैं। ऐसे में इन सेवाओं को ऑनलाइन करने से बड़े स्तर पर आमजन को रहत मिलेगी।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

राजस्थान में ED ने 5 साल में 10 कांग्रेस नेताओं पर ED कसा शिकंजा,जाने वो कोन कोन थे

जयपुर , 25 अप्रैल। जयपुर। जल जीवन मिशन से जुड़े 980 करोड़ रुपए के घोटाले मामले में ईडी ने गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद पूर्व

शिक्षा मंत्री ने परीक्षा फीस के नाम पर शिक्षा विभाग द्वारा जबरन वसूली को तुरन्त रोकने के दिए निर्देश

बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के गुरुवार को बीकानेर में एक दिवसीय दौरे के दौरान दोपहर 2:15 बजे प्राईवेट एज्यूकेशनल

मृतकों के मुआवजे की बात छोड़कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे गोविन्दराम मेघवाल

बीकानेर,बीकानेर में देशनोक ओवर ब्रिज हादसे में एक ही समाज और परिवार के 6 युवाओँ की मौत के बाद कांग्रेस के नेता जो कर रहे

डॉ. गोरव गोम्बर सहित 3 डॉक्टर पर पैसों की लालच meबच्ची का गलत इलाज कर जान लेने का मुक़दमा दर्ज

बीकानेर। बीकानेर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गोंबर सहित तीन चिकित्सकों के खिलाफ बच्ची के ईलाज में लापरवाही बरतना व जांच कमेटी के सामने गलत तथ्य