बीकानेर शहर में मसाज पार्लर के नाम पर जिस्मफरोशी का काम अपने परवान पर है,इस बीच अगर सुत्रो की मानें तो बीकानेर के मोर्डन मार्केट की एक बिल्डिंग में चल रहे एक ही नाम के दो मसाज पार्लर में खुलेआम जिस्मफरोशी का काम चल रहा है,अगर सुत्रो की माने तो सुबह से रात भर इन मसाज पार्लर में मसाज के नाम पर खुले आम जिस्मफरोशी करवाई जा रही है, अगर आप इस मसाज पार्लर में फोन करोगे तो वाट्सएप पर आपको लड़कियों की फोटो भेज दी जाएगी,और रेट भी तय हो जाएगा।शहर में इस तरह का माहौल शहर को किस और ले जा रहा है,अब तो पुलिस को इस तरह के स्पा पार्लरों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए,शहर के अधिकतर स्पा पार्लर अवैध ही चल रहे हैं वहां न तो नियमों का पालन हो रहा है ना ही किसी के पास पर्याप्त दस्तावेज है।
