Search
Close this search box.

राजस्थान में लू से आज 5 की मौत:अब तक 13, सरकार ने सिर्फ 6 मानी; तीन शहरों में पारा 48 पार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जयपुर

राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है। शुक्रवार को भीषण गर्मी की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। पारे ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, फलोदी में आज तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दो दिन में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार ने सिर्फ 6 लोगों की मौत की वजह गर्मी मानी है। भट्‌ठी जैसी तपन से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं, क्योंकि शनिवार से नौतपा की शुरुआत हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कई जिलों में लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है।

जयपुर-कोटा सहित 4 जिलाें में 5 मौत
1. पाली के सादड़ी में मां-बेटे की लू लगने की वजह से मौत हो गई। हालांकि सीएमएचओ विकास मारवाल का कहना है कि युवक समंदर सिंह की अस्पताल आने से पहले ही मौत हाे चुकी थी, जबकि मां राजू कंवर को सांस लेने में तकलीफ थी और वह हार्ट की मरीज थीं।
2. जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड रेवत सिंह को गुरुवार काे डी-हाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती किया था। शुक्रवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया, डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें बीपी-शुगर की भी शिकायत थी।
3. बालोतरा की रिफाइनरी में दो दिन में तीन लोग जान गंवा चुके हैं। मुन्ना सिंह की रिफाइनरी में काम करने के दौरान तबीयत बिगड़ी थी। शुक्रवार शाम को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को भी रिफाइनरी में काम करने वाले दो लोगों की जान गई थी।
4. कोटा के रामगंज मंडी में गन्ने का जूस बेचने वाले नवीन की दोपहर में तबीयत बिगड़ी। घबराहट की शिकायत के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टर्स का कहना है कि तेज गर्मी के कारण हार्ट अटैक आया था।

सरकार ने गर्मी से 6 लोगों की मौत बताई
आपदा राहत विभाग के मुताबिक गर्मी की वजह से सिर्फ 6 लोगों की जान गई है। विभाग का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी मिली नहीं है। विभाग ने गुरुवार को जालोर में हुई 4 मौतों की वजह गर्मी को मानने से इनकार कर दिया है। विभाग के मुताबिक गुरुवार को भीलवाड़ा में एक, बालोतरा में 3, बीकानेर में एक और जोधपुर में एक की जान गर्मी की वजह से गई है। इधर, एसीएस शुभ्रा सिंह ने प्रदेश में लू-गर्मी से हुई मौतों की जांच के आदेश दिए हैं।

तीन शहरों में पारा 48 के पार

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान फलोदी का 49 डिग्री रहा। यह राजस्थान में इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान है। वहीं, बाड़मेर में तापमन 48.2 डिग्री और जैसलमेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

जयपुर के तीन बांधों में एक बूंद पानी नहीं
प्रदेश में भीषण गर्मी का ऐसा हाल है कि बांधों में पीने का महज 35 प्रतिशत ही पानी बचा है। वहीं जयपुर के तीन बांधों में एक बूंद भी पानी नहीं है। बाड़मेर, जालोर समेत पाकिस्तान की सीमा से लगते जिले भयंकर लू की चपेट में हैं। बालोतरा की कपड़ा फैक्ट्रियों में आज से आधे दिन ही काम होगा। वहीं, प्रदेश में सफाई कर्मचारी अब सुबह 5 से 10 बजे तक काम करेंगे।

तीन दिन 75 फीसदी हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी के इस प्रकोप से अगले कुछ दिन तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। कल से नौतपा शुरू हाे रहा हे। 25 से 27 मई तक राजस्थान का 75 फीसदी हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा। इस दौरान अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो सकता है।

Leave a Comment

Daily News Rajasthan हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आज से फिर खुल जाएगी खाद-बीज की दुकानें:कृषि मंत्री किरोड़ीलाल ने कहा, जिनका काम सही, उनको नहीं करेंगे परेशान

बीकानेर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बीज-खाद व्यापारियों से वार्ता करते हुए।खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों व गोदामों में छापेमारी करने से नाराज जिन व्यापारियों

बीकानेर में मानसून ने किया निराश,जैसलमेर-जोधपुर में बरसात:तापमान 40 डिग्री के पार, जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश की उम्मीद

बीकानेर दोपहर के समय अभी भी लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर निकल रहे हैं।बीकानेर में इस साल मानसून ने पूरी तरह निराश किया है। 29

राजस्थान में इस साल स्कूलों में 134 दिन रहेगी छुट्टियां:अक्टूबर में सबसे ज्यादा; शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा

बीकानेर राजस्थान में 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूलों का नया सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। सरकार ने कैलेंडर (शिविरा पंचांग) जारी कर दिया है।

ड्यूटी के दोरान अचानक फिसल कर गिरे कांस्टेबल की इलाज के दोरान मौत,नापासर थाने में थे तैनात

बीकानेर के नापासर थाने में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक फिसलकर गिरने से घायल हुए कॉन्स्टेबल गंगाधर कड़वासरा