DNR News,Bikaner। हथियारों से लैस होकर घर पर आकर तोडफ़ोड़ करना व जान से मारने की धमकी देने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला धोबी तलाई गली नंबर 11 निवासी यातिंद्र उर्फ नितिन गौड़ ने अनस पठान, सोहेल उर्फ फेंकूडी, मोनू उर्फ मोनिया निवासी धोबी तलाई के खिलाफ दर्ज कराया है।
घटना 22 मई को परिवादी के घर की है। यातिन्द्र उर्फ नितिन ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी लाठी, पाईप, चाकू व अन्य धारदार हथियार लेकर उसके घर पर आये और तोडफ़ोड़ की। उसे मारने की धमकी दी। घर के बाहर लगा बिजली मीटर व मोटरसाईकिल को तोड़ दिया। परिवादी की मां ने घर में आने से मना किया तो आरोपियों ने मां के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
