DNR News Bikaner, बैचलर इन कम्प्यूटर साइंस यानी बीसीए की पढ़ाई कर रहा एक युवक मोटर साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। महज अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए ये युवक जगह-जगह बाइक चोरी करता है और बाजार में बेचता है। बीकानेर के नयाशहर थानाधिकारी ने इसका खुलासा किया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि जोशुआ पॉल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। महज 19 साल को ये युवक बीसीए की पढाई कर रहा है। अपने मंहगे शौक के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देता है। विशेष रूप से भीडभाड वाले इलाके जैसे अस्पताल के पास, बडे शोरूम, गाडी स्टेण्ड के पास मोटरसाइकिल की रैकी करता है और फिर चोरी कर लेता है। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये अपना मुंह कपड़े से ढक कर रखता व अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देता है। ये युवक अपने पास मास्टर चाबी रखता है। जैसे ही मोटरसाइकिल में मास्टर चाबी लगती मोटर साईकिल चुराकर फरार हो
जाता।
इस मामले में पकड़ा
थानाधिकारी ने बताया कि 19 मई को मनोज कुमार ने रिपोर्ट दी कि मुरलीधर कॉलोनी में घर के आगे रात साढ़े आठ बजे मेरी मोटरसाईकिल को खड़ा किया था लेकिन नौ बजे तक गायब हो गई। थानाधिकारी विक्रम तिवाडी उपनिरीक्षक ने हेड कांस्टेबल हंसराज, अमर सिंह, महेश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिस पर मुल्जिम जोशुआ पॉल पुत्र जय पॉल को गिरफ्तार किया गया।
