बीकानेर। पार्लर मालिक सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इस संबंध में बंगलानगर निवासी रवि पंवार ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि मूर्ति सर्किल के पास स्थित डेजल जेंटस पार्लर के मालिक शिवशंकर, मालाराम, अभिनव, रणवीर, हनुमान, आर्यन, विरेन्द्र ने उसके फोन में ऐप डाउनलोड कर डरा धमकाकर उसके एटीएम से उसके दो बैंकों में 25 लाख का लेनदेन धोखाधड़ी पूर्व कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
