बीकानेर। पार्लर मालिक सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इस संबंध में बंगलानगर निवासी रवि पंवार ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि मूर्ति सर्किल के पास स्थित डेजल जेंटस पार्लर के मालिक शिवशंकर, मालाराम, अभिनव, रणवीर, हनुमान, आर्यन, विरेन्द्र ने उसके फोन में ऐप डाउनलोड कर डरा धमकाकर उसके एटीएम से उसके दो बैंकों में 25 लाख का लेनदेन धोखाधड़ी पूर्व कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ इम्यूनिटी का देसी फॉर्मूला बनाएगा स्ट्रांग
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में भव्य लांचिंग बीकानेर। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो


