DNR News,Bikaner।। नयाशहर थाना क्षेत्र में लोन की किस्त लेने आए कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा पेट्रोल पंप के समीप गली में कुलधरा इनवेशट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सोनु कुमार जाट ने भाटों का बास निवासी सुमन पत्नी मांगीलाल के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि सुमन पत्नी मांगीलाल ने उनकी कंपनी से 36000 रुपए का लोन ले रखा है, जिसकी मासिक किश्त 1739 रुपए है। किश्त लेने के लिए परिवादी और उसका अधिकारी कपिल कुमार दोनों सुमन के घर पहुंचे। बाहर से आवाज लगाई तो महिला के पति ने कहा कि सुमन से मोबाइल पर बात कर लो, इस पर सुमन से मोबाइल पर बात हुई, तो उसने दस मिनट में आने की बात कही। आरोप है कि इसी बीच अचानक से समुन का पुत्र आया और गाली-गलौच करने लगा, उसके हाथ में डंडा था जिससे उसने परिवादी के सिर पर वार कर दिया और उससे खून निकलने लगा। इस चोट में परिवादी के सिर में पांच टांके भी आए है। इस छीना-झपट्टी में परिवादी के 5150 लेकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
