झुंझुनूं में पुलिस ने मंगलवार को 10 बदमाशों का बीच बाजार में जुलूस निकाला। इनमें 4 बदमाश व्यापारियों से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले थे, वहीं 6 बदमाशों ने एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
50 लाख की फिरौती मांगी थी, 4 बदमाशों से माफी मंगवाई

झुंझुनूं जिले के गुढ़ा कस्बे के भोड़की चौराहे पर कुछ बदमाशों ने किराना व्यापारी पर फायरिंग कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया- पुलिस ने चार आरोपियों रवि, देवेंद्र, संजय और मोहित को सोमवार की शाम गिरफ्तार किया गया था।

मंगलवार को कोर्ट में पेशी पर ले जाने से पहले बदमाशों को बाजार में घुमाया गया। इस दौरान थाने से लेकर गुढ़ा बस स्टैंड के बाजार में करीब 20 मिनट तक बदमाशों को हाथ जोड़कर पैदल घूमे। उनके पैर में पट्टी बंधी हुई थी और वे व्यापारियों से माफी मांग रहे थे।
गौरतलब है कि इन बदमाशों ने ने पुराने मामले में समझौता करने का दबाव बनाते हुए फायरिंग के बाद पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
पर्ची में लिखा था- भाईचारा जिंदाबाद

व्यापारी को थमाई गई पर्ची में लिखा था- मैं कपिल शूटर 50 लाख रुपए और मेरे दो भाइयों का राजीनामा आप समय के साथ कर दीजिए। नहीं तो आपको इस दुनिया से विदाई लेनी पड़ेगी। आपके परिवार को दुख के दिन देखने पड़ेंगे। संजू भार्गव, गुजरवास, जय भगतसिंह ग्रुप, भाईचारा जिंदाबाद।
