DNR News,Bikaner।
बीकानेर 21 मई, बीकानेर संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीबीएम में सोमवार को एक गर्भवती महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन के बाद 6.25 किलो
वजन के बच्चे को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा के बाद सोमवार को ही गर्भवती महिला को उसके परिजन पीबीएम हॉस्पिटल
लेकर पहुंचे थे। महिला को भर्ती करने।ने के तुरंत बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन नॉर्मल डिलीवरी नहीं होने पर उसका ऑपरेशन कर प्रसव करवाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि वे।बच्चे को देखकर हैरान रह गए। बच्चे का।वजन करने पर करीब सवा छह किलो रिकॉर्ड किया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दावा किया कि इससे पहले इतने वजनी बच्चे का जन्म बीकानेर तो क्या राजस्थान में भी नहीं हुआ है। अच्छी बात यह है कि बच्चा और उसकी मां दोनों स्वस्थ जनाना हॉस्पिटल की थर्ड यूनिट के रेजीडेंट डॉ. नंद किशोर परिहार ने बताया कि यूनिट हेड डॉ. संतोष खजोटिया की देखरेख में गर्भवती महिला का प्रसव करवाया गया था। डॉक्टरों की टीम में डॉ.
ज्योति वर्मा का भी विशेष सहयोग रहा।
नर्सरी में बच्चे की लगातार मॉनिटरिंग।कर रहे डॉक्टर :
महिला का ऑपरेशन।करने वाले डॉ. नंद किशोर परिहार ने बताया कि फिलहाल नवजात बच्चे को हॉस्पिटल की नर्सरी में रखा गया है, जहां शिशु विशेषज्ञ डॉक्टरों की के टीम बच्चे के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर नवजात बच्चे का वजन 2.5 किलो होता है। शुगर बीमारी से पीड़ित महिला के बच्चों का वजन अक्सर ज्यादा होता है, लेकिन इस केस में महिला और बच्चे के शुगर बीमारी भी रिपोर्ट नही हुई है
